scorecardresearch

Indian Navy Warship INS Tamal: भारतीय नौसेना को आज मिलने जा रहा है नया सिपहसालार, कई गुना बढ़ जाएगी ताकत

रूस में बना ताकतवर युद्धपोत INS तमाल आज भारतीय सेना में शामिल हो जाएगा. रूस में एक भव्य समारोह में इस युद्धपोत को समंदर की लहरों के बीच उतारा जाएगा. जिसके बाद ये रूस से करीब 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करके भारत पहुंचेगा. इस युद्धपोत के शामिल होने से समंदर की सरहदों की निगरानी और पुख्ता हो जाएगी. ये युद्धपोत नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देगा.