scorecardresearch

USA में तिरंगा फहराया, मेडल जीतकर लौटे चैंपियन! Prayagraj में भव्य स्वागत

शिवांग मिश्रा और लाल इरफान, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं और वाराणसी में तैनात हैं, ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत का नाम रोशन किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने रिले रेस की स्पर्धाओं में कुल मिलाकर कई पदक जीते हैं. शिवांग मिश्रा ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ पदक अपने नाम किया, जबकि लाल इरफान ने दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक पर कब्जा किया. यह प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई के बीच अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में हुई थी. पदक जीतकर जब ये दोनों खिलाड़ी स्वदेश लौटे, तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जयकारों के साथ इन युवा खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए.