भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नए युग की शुरूआत हो गई है. रेलवे ने स्टील और लोहे के माल ढुलाई करनेवाले डिब्बों से अब तौबा करने की ठान ली है. उनकी जगह एल्युमिनियम के डिब्बों ने लेना शुरु कर दिया है. रेलवे की इस पहल से एक तरफ जहां ऊर्जा की बचत होगी तो दूसरी तरफ ये आधुनिक डिब्बे ज्यादा भार ढो सकेंगे.
Indian Railways’ first indigenously manufactured aluminium goods train rake was flagged off from Bhubaneswar in Odisha on Sunday.