scorecardresearch

हथिनी के लिए रुकी ट्रेन! पटरी पर ही बच्चे को दिया जन्म, दो घंटे तक रुकी रही मालगाड़ी

झारखंड के रामगढ़ में वन विभाग और रेलवे की सूझबूझ से एक गर्भवती हथिनी और उसके बच्चे की जान बच गई। हथिनी को रेलवे ट्रैक के पास प्रसव पीड़ा होने लगी थी। यह घटना पूर्व मध्य रेलवे के राजसी कोडरमा मार्ग पर बरकाखाना और हजारीबाग स्टेशन के बीच सर्वाहा गांव के पास हुई। यह मार्ग सक्रिय हाथी गलियारे का हिस्सा है।