त्योहारों के दौरान ट्रेन में टिकट मिलना अक्सर मुश्किल होता है. इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पूरे देश में चलाई जाएंगी, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लिए जहां यात्रियों की भारी भीड़ होती है. रेलवे को उम्मीद है कि इससे त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी. इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष ऑफर भी शुरू किया है. जो यात्री त्योहार मनाकर वापस लौटेंगे, उन्हें वापसी की टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा. यह सुविधा राउंड ट्रिप टिकट पर उपलब्ध होगी. भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनें और एक बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है.