scorecardresearch

France की लियोन में होगा World Skills 2024 का आयोजन, भारतीय के युवा प्रतियोगी दिखाएंगे दमखम

भारतीय खिलाड़ी जहां पैरा ओलंपिक(Paris Paralympics) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भारत के युवाओं का जत्था अब फ्रांस(France) की लियोन में होने वाले वर्ल्ड स्किल 2024(World Skills 2024) में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. भारत की तरफ से 60 प्रतियोगी 61 कौशल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, सबसे बड़ी बात इस प्रतियोगिता में 70 देश हिस्सा ले रहे हैं. ये इवेंट 10 से 15 सितंबर तक होगा.