scorecardresearch

Pinaka MK-3: अब दुश्मन को नहीं मिलेगा संभलने का मौका, पिनाका एमके-3 रॉकेट सिस्टम का जल्द होगा परीक्षण

ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपनी मारक क्षमता और अभेद्य आत्मरक्षा प्रणाली का प्रदर्शन किया है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. अब, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जल्द ही पिनाका एमके-थ्री गाइडेड रॉकेट सिस्टम का परीक्षण करेगा; यह 120 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगाकर दुश्मन के कमांड सेंटर और बंकरों को ध्वस्त कर सकता है. इस पूर्णतः स्वदेशी प्रणाली के सेना में शामिल होने पर, जैसा कि कहा गया है, "दुश्मन के घर में और अंदर स्थित सैन्य या आतंकी ठिकानों को चंद सेकण्ड्स में नेस्तनाबूद करने की ताकत हमारी सेना को मिल जाएगी," जिससे पाकिस्तान और चीन की चिंताएं और बढ़ेंगी.