scorecardresearch

Rankshetra: भारत का शौर्य है.. एनएसजी, कोबरा, एसपीजी और घातक कमांडो

भारत के विशेष बल देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एनएसजी कमांडो, जिन्हें 'ब्लैक कैट' के नाम से भी जाना जाता है, आतंकवाद विरोधी अभियानों में माहिर हैं. 1 मई 1986 को 300 एनएसजी कमांडो ने 700 बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर स्वर्ण मंदिर को आतंकियों से मुक्त कराया था. 1988 में ऑपरेशन ब्लैक थंडर टू में 40 आतंकी मारे गए और 200 ने सरेंडर किया. 1993 में अमृतसर में विमान हाईजैक और 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में आतंकियों को मार गिराने में भी एनएसजी की भूमिका रही. 26/11 मुंबई हमले और 2016 के पठानकोट हमले में भी इन्होंने कार्रवाई की.