देश में पहली बार बुलेट ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है। रेल मंत्रालय ने बताया है कि अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर बुलेट ट्रेन से करने में केवल 127 मिनट लगेंगे। रेल मंत्री के अनुसार, "मुंबई से अहमदाबाद मात्र 2:07 की जर्नी रहेंगी।" यह यात्रा मौजूदा 5.5 घंटे के समय से आधे से भी कम हो जाएगी।