भारत में पहली बार हाथियों की देखभाल करने वाले महावतों के लिए एक विशेष आवासीय परिसर, 'महावत विलेज', तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व के थेपकाडू हाथी शिविर में बनाया गया है. इस गाँव में महावतों के लिए पीने के पानी, शौचालय और बच्चों के लिए खेल के मैदान जैसी आधुनिक सुविधाओं वाले ४४ नए मकान हैं; जैसा कि बताया गया, "भारत में यह पहली बार है कि विशेष रूप से महावतों के निवास के लिए एक टाउनशिप बनाई गई है." यह पहल न केवल हाथियों की बेहतर देखभाल को बढ़ावा देती है, बल्कि महावत समुदाय के जीवन को मजबूती और सम्मान भी दे रही है.