scorecardresearch

देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पहली स्मार्ट गौशाला, जानिए खासियत

देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पहली गौशाला है. जहां सोलर प्लांट लगा है. यह देश की पहली स्मार्ट गौशाला है. इसके जरिए गौशाला के लिए पैसे जुटाना मकसद है. ताकि गौशाला में रहने वाली गायों की देखभाल अच्छे से की जा सके. हालांकि, ये एक पायलट प्रोजेक्ट है. जिसकी सफलता के बाद इसे देश के करीब 12 राज्यों में इसे शुरू करने की तैयारी है.

The country's capital is the first cow shelter in the Najafgarh area of Delhi. Where the solar plant is installed. This is the country's first smart cow shelter. The aim is to raise money for the Gaushala through this. So that the cows living in the Gaushala can be taken care of well. However, this is a pilot project. After the success of which it is ready to start it in about 12 states of the country.