scorecardresearch

भारत का अपना आयरन डोम! अगले साल से परीक्षण, 2030 तक सुरक्षा कवच तैयार

भारत जल्द ही अपना खुद का सुरक्षा सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है. सीडीएस अनिल चौहान ने महू में रण संवाद के दौरान भारत के स्वदेशी डिफेंस सिस्टम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत अगले साल से स्वदेशी आयरन डोम का परीक्षण शुरू करेगा. चौहान के अनुसार, 2030 तक भारत इज़रेल के आयरन डोम की तरह अपना खुद का स्वदेशी डिफेंस सिस्टम तैयार कर लेगा. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) इस मिसाइल आधारित डिफेंस सिस्टम को विकसित कर रहा है. इसके तहत अगले साल एम1 मिसाइल का परीक्षण होगा, जो दुश्मनों के मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर देगा. 2026 से इन मिसाइल सिस्टम्स की टेस्टिंग शुरू होगी. एम1 मिसाइल रेंजर्स की 150 किलोमीटर रेंज को पहले 2026 में टेस्ट किया जाएगा. अगले साल इस रेंज को बढ़ाकर 250 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइल्स की टेस्टिंग होगी. 2030 तक इसकी रेंज को और बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले से मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान किया था. यह प्रोजेक्ट कुशा के तहत लॉन्च किया जाएगा.