ग्लोबल जॉब सर्च प्लेटफॉर्म इंडीड के पी मैक सर्वे के अनुसार, भारत के जॉब मार्केट में आईटी सेक्टर एक बार फिर सबसे आगे निकल गया है. सर्वे रिपोर्ट बताती है कि फ्रेशर और अनुभवी प्रोफेशनल्स दोनों के लिए आईटी सेक्टर ने सैलरी के मामले में अन्य सभी क्षेत्रों को पीछे छोड़ दिया है. इस सेक्टर में करियर की शुरुआत करने वाले फ्रेशर प्रति माह ₹28,600 तक कमा रहे हैं, जबकि पांच से सात साल के अनुभव वाले आईटी प्रोफेशनल्स की मासिक सैलरी ₹68,900 तक है. इस उछाल का मुख्य कारण देश में डिजिटल और एआई आधारित भूमिकाओं की बढ़ती मांग है. आईटी के अलावा, मैन्युफैक्चरिंग और टेलीकॉम जैसे सेक्टर भी सैलरी के मामले में पीछे नहीं हैं. इन क्षेत्रों में फ्रेशर्स को ₹28,100 से ₹28,300 प्रति माह मिल रहे हैं, और पांच से आठ साल के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स ₹67,700 से ₹68,200 तक कमा रहे हैं. विभिन्न जॉब रोल्स में, प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट भूमिकाएं निभाने वाले लोग सबसे अधिक कमा रहे हैं, जहां पांच से आठ साल के अनुभव वाले लोग हर महीने ₹85,500 तक कमा रहे हैं. इंडीड इंडिया की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि जॉब्स और सैलरी के मामले में केवल महानगर ही नहीं, बल्कि छोटे शहर भी आगे निकल रहे हैं। मेट्रो शहरों की तुलना में छोटे शहरों में सैलरी ग्रोथ देश के औसत 15% सैलरी बढ़ोतरी से भी अधिक दर्ज की गई है। हालांकि, सैलरी में बढ़ोतरी के बावजूद, कई कर्मचारी महंगाई से परेशान हैं। सर्वे में 69% कर्मचारियों ने माना है कि उनकी सैलरी, खासकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में बढ़ते खर्चों के हिसाब से कम पड़ रही है। वहीं, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों को कर्मचारी ज्यादा किफायती मानते हैं, जहां सैलरी और रोजमर्रा के खर्चों का तालमेल बेहतर है। इंडीड इंडिया की इस रिपोर्ट में 1311 एम्प्लॉयर्स और 2531 कर्मचारियों के जवाब शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत का जॉब मार्केट अब नए रास्तों पर है। एक व्यक्ति के अनुसार, 'आई पी सेक्टर अच्छा उभरता हुआ सेक्टर है यहाँ पे लोगों को रोजगार के ऑप्शन्ज़ ज्यादा है। नौकरियां बहुत है आजकल डेवलपिंग कंट्री है। बहुत सारे ऑप्शन्ज़ मिल रहे है तो आई पी में ज्यादा लोग आ रहे है। लोगों को समझ में आ गया है कि यही एक ऐसा सेक्टर है। जो सरकारी नौकरियों को भी बीट कर सकता है। इनमे सैलरीस इतनी अच्छी है। सरकारी नौकरी इसके बराबर हाफ सैलरी भी नहीं देती पर यहाँ पे आई टी सेक्टर्स में बहुत अच्छी सलारिएस है। अच्छे ऑफ्स है तो लोग उसकी तरफ प्रभावित हो रहे है और नौकरियां करने के लिए आ रहे है।' यह देखा जा सकता है कि आईटी सेक्टर ने मोटी सैलरी देकर लोगों को आकर्षित किया है, जबकि पहले सरकारी नौकरी की चाह होती थी। आईटी सेक्टर में लगातार नवाचार स्किल्स को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यदि आप स्किल्स के अनुसार अपग्रेड होते रहते हैं, तो यह सेक्टर आपके लिए बना हुआ है.