scorecardresearch

भारत की रक्षा शक्ति में बड़ा इजाफा करेगा पिनाका रॉकेट, जानिए क्यों खास है यह हथियार

लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में पिनाका की जरूरत अधिक है, जहां टैंक उतने कारगर नहीं होते. पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है जो कुछ ही मिनटों में शत्रु की तरफ अग्रसर होकर 75 किलोमीटर दूर तक प्रहार कर सकता है. इसकी गति मैक 4.7 यानी करीब 5800 किलोमीटर प्रति घंटा है. पिनाका मिसाइल लॉन्च होने के बाद ध्वनि की रफ्तार से चार गुना पांच गुना स्पीड से टारगेट पर जाकर प्रहार करते हैं.