शिक्षा मंत्रालय के अधीन यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) की ऐकडेमिक सेशन 2024-25 की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में पहली बार किसी ऐकैडॅमिक सेशन में शिक्षकों की संख्या 1,00,00,000 से अधिक पहुँच गई है, जो 2024-25 में 1,01,22,420 हो गई है। इनमें से 51% शिक्षक सरकारी स्कूलों में हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले एक दशक में महिला शिक्षकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 2014-15 में 40,16,000 महिला शिक्षक थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 54,81,000 हो गई हैं। बीते एक दशक में कुल भर्तियों में से 61% महिला शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइमरी स्तर पर एक शिक्षक के पास छात्रों की संख्या 26 से घटकर 17 रह गई है, और सेकेंडरी स्तर पर यह संख्या 31 से घटकर 21 रह गई है। लोगों ने इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "अच्छी न्यूस है और हम चाहते है की टीचरों की जो संख्या है वो और बढ़नी चाहिए।" यह रिपोर्ट देश में बच्चों की पढ़ाई के लिहाज से उम्मीद जगाने वाली है।