scorecardresearch

Aero India 2023: आसमान में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान, स्वदेशी हेलिकॉप्टर विक फॉर्मेशन में भरी उड़ान

आसमान में आत्मनिर्भर भारत की उड़ान देखिए. तीन तीन के ग्रुप में 15 स्वदेशी हेलिकॉप्टर विक फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं. सबसे पहले तीन भीम लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी. इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है. ये एकल इंजन वाला हल्का हेलिकॉप्टर है.

See the flight of self-reliant India in the sky. In groups of three, 15 indigenous helicopters are flying in Vic formation.