scorecardresearch

IndiGo Delhi-Srinagar Flight तूफान में फंसी, 227 यात्री सुरक्षित, पायलट की सूझबूझ से सफल लैंडिंग

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 632142 में सवार 227 यात्री उस समय बुरी तरह डर गए जब उनका विमान भयानक तूफान और ओलावृष्टि में फंस गया. पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से विमान को श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया, हालांकि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा. एक यात्री के अनुसार, "ऐसी टर्बुलेंस हुई जो की मैंने लाइफ में पहली बार देखी"