scorecardresearch

Indore: इंदौर लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित, दूसरे और तीसरे पर रहे ये शहर

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को लगातार आठवीं बार पहला स्थान मिला है. नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई. इंदौर ने नवी मुंबई और सूरत को पीछे छोड़ा. तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों में नोएडा स्वच्छता में चौथे नंबर पर रहा, जिसने चंडीगढ़ और मैसूर को भी पीछे छोड़ा. यह स्वच्छ सर्वेक्षण का नौवां संस्करण है. इस बार सर्वेक्षण दस मानकों और चौवन इंडिकेटर पर किया गया, जिसमें कूड़ा प्रबंधन और सर्विस डिलीवरी जैसे मानक परखे गए. करीब पैंतालीस सौ शहरों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया और चौदह करोड़ नागरिक इसका हिस्सा बने. इस बार पहली बार आबादी के हिसाब से पांच अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई थीं.