इंदौर अपने जायके के लिए मशहूर है. इंदौरी नमकीन और चाट के मुरीद आपको पूरे देश में मिल जाएंगे. लेकिन आज हम आपको इंदौर के एक और जायके के बारे में बताने जा रहे हैं. इंदौर के मेन्यू में ये जायका हाल फिलहाल में जुड़ा है. इंदौर के सर्राफा बाजार में गोल्डन कुल्फी बिकती है. इस गोल्डन कुल्फी को बनाने का काम किया है कुल्फी वाले बंटी यादव ने. जो करीब दो किलो सोना पहनकर इस गोल्डन कुल्फी को बेचते हैं और खुद यहां गोल्ड मैन के नाम से पहचाने जाने लगे है.
Indore's golden kulfi is drawing everyone's attention. Kulfi seller Bunty Yadav himself wears 2kg of gold.