इंदौर में 1 अगस्त से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इस नियम के तहत जो लोग हेलमेट नहीं पहन रहे थे, उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था. इंदौर के एक युवक ने इसका तोड़ निकाला. उसने पेट्रोल पंप पर पोस्टर लगाकर ₹10 में हेलमेट किराये पर देना शुरू किया. युवक ने बकायदा रील बनाकर अपनी इस दुकानदारी की पब्लिसिटी सोशल मीडिया पर की और उसे अपलोड कर दिया. पुलिस ने इस रील को संज्ञान में लिया और युवक को थाने में तलब कर लिया. पुलिस ने इस शख्स को अनूठी सजा सुनाई. पुलिस ने युवक को अगले 15 दिन तक ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए काम करने का आदेश दिया है. पुलिस ने कहा है कि युवक अपने काम को हर दिन सोशल मीडिया पर अपडेट भी करेगा.