एक अच्छी खबर प्रयागराज से आई है, यहां गरीब महिलाओं को अब दूसरों के घर झाड़ू-पोंछा करने के बजाय अपना काम शुरु करने के लिए प्रेरित किया गया और ये कोशिश अब रंग ला रही है. बस्ती की कुछ बच्चियां यहां आकर खाना बनाने में महिलाओं का साथ देती हैं और साथ ही साथ पढ़ाई भी करती हैं. महिलाओं के हुनर के सही तरीके से इस्तेमाल के लिए एक गैर-सरकारी संस्था ने पहल की और ये कोशिश अब रंग लाती दिख रही है.
A good news has come from Prayagraj, here poor women have been motivated to start their own work instead of sweeping others' houses and this effort is now paying off. Some girls of the colony come here and help the women in cooking and also study at the same time. A non-governmental organization has taken the initiative to use the skills of women in the right way and this effort is now showing results.