scorecardresearch

जर्मनी सरकार की कस्टडी में मासूम, मां ने वापस लाने के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार

मासूम अरिहा पिछले 14 महीनों से बिना मां-बाप के जर्मनी में रह रही है. दावा है कि उनकी बेटी फिलहाल किसी ईसाई परिवार के पास है. बेटी की वापसी को लेकर चल रहे कानूनी लड़ाई के बीच अरिहा की मां सियासतदानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए गुजरात के बीजेपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. मामला दिन ब दिन उलझता जा रहा है. अरिहा के पिता वर्क वीजा पर जर्मनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते थे. जर्मन प्रशासन ने अरिहा के माता-पिता पर उनके बच्चे का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे अपनी कस्टडी में ले लिया था.

A mother is pleading with Prime Minister Narendra Modi. Appealing to help her in bringing her 22-month-old innocent girl back to India from Germany.