असम के गुवाहाटी में इनोवेशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. दो दिनों के इस फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडिया और मॉडल से लोग रू-ब-रू हुए. इस फेस्टिवल में मेघालय के कैब ड्राइवर को दीनानाथ पांडेय स्मार्ट आइडिया इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया. उन्हें ऑटोमेटिक कार सैनेटाइजर मॉडल के लिए ये पुरस्कार मिला.
Innovation Festival was organized in Guwahati, Assam. In this two-day festival, people came face to face with more than one creative and innovative idea and model. In this festival, Meghalaya's cab driver was awarded with Deenanath Pandey Smart Idea Innovation Award.