scorecardresearch

INS Aravali: गुरुग्राम में बनेगा भारतीय नौसेना का 'नर्व सेंटर'... पूरी दुनिया के समंदर पर पैनी नजर रखेगा INS अरावली

भारतीय नौसेना को गुरुग्राम में एक नया नेवल बेस मिल रहा है, जिसका नाम आईएनएस अरावली है. यह एक बेहद अहम और रणनीतिक केंद्र माना जा रहा है. आमतौर पर नेवल बेस समुद्र के किनारे होते हैं, लेकिन गुरुग्राम में इसका होना इसे खास बनाता है. यह भारतीय नौसेना का नर्व सेंटर है, जहाँ से संचार और सूचना युद्ध के लिए सभी आधुनिक इंस्टॉलेशन्स मौजूद रहेंगी.