भारतीय नौसेना में आईएनएस इम्फाल को शामिल कर लिया गया है. यह एक तलवार क्लास का युद्धपोत है जिसे 1 जुलाई 2025 को रूस के केलेनिनग्राद में कमीशन किया गया था. लगभग दो महीने की समुद्री यात्रा के बाद यह कारवार नेवल बेस पर तैनात किया गया है. आईएनएस इम्फाल ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है और एंटी-शिप तथा एंटी-सबमरीन ऑपरेशन्स में सक्षम है. यह 30 नॉटिकल मील प्रति घंटे की रफ्तार से 3000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. इसकी खासियत में एडवांस मल्टी-रोल स्टिल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट होना शामिल है. इस युद्धपोत में एंटी-सबमरीन रॉकेट सिस्टम और टारपीडो भी मौजूद हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 'आयन इस्तेमाल विदेश से आने वाला आखिरी वार्शिप है. इसके बाद विदेश में बना कोई भी वार्शिप नौसेना में शामिल नहीं होगा' यह भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी निर्माण के नए दौर की शुरुआत का प्रतीक है.