scorecardresearch

INS Tamal: दुश्मनों की नींद हराम करने वाला INS तमाल पहुंचा भारत... जानें इसकी खासियत

रूस में निर्मित शक्तिशाली युद्धपोत आईएनएस तमाल आज भारत पहुंच गया है. यह युद्धपोत रूस से लगभग 20,000 किलोमीटर का सफर तय करके कर्नाटक के कारवार पहुंचा है. इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना की समुद्री निगरानी और शक्ति में वृद्धि हुई है. आईएनएस तमाल दुनिया की सबसे खतरनाक एंटी-शिप मिसाइल ब्रह्मोस को लॉन्च करने में सक्षम है और इसे विशेष रूप से एंटी-सबमरीन वारफेयर के लिए डिज़ाइन किया गया है.