scorecardresearch

INS Mahendragiri Launch : नौसेना की नई ताकत बना 'महेंद्रगिरि' जंगी जहाज, उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने युद्धपोत को किया रवाना, जानिए इसकी खासियत

दुश्मनों से देश की हिफ़ाजत के लिए वॉरशिप महेंद्रगिरी आज समंदर में उतर गया. उपराष्ट्रपति की मौजूदगी में उनकी पत्नी ने इस युद्धपोत को लॉन्च किया. ये जंगी जहाज अपनी बनावट से लेकर क्षमता तक कई खासियतों से भरा है. सबसे बड़ी ख़ासियत तो यही कि ये 75 फ़ीसदी स्वदेशी है और दुश्मनों की नज़र में आए बिना उसपर हमला करने में सक्षम है.

Warship Mahendragiri went into the sea today to protect the country from enemies. In the presence of the Vice President, his wife launched this warship. This warship is full of many specialties from its design to capacity. The biggest specialty is that it is 75 percent indigenous and is able to attack enemies without being seen.