32 सालों से दुश्मनों को भारतीय नौसेना की ताकत का एहसास कराने वाले दो युद्धपोतों की अब समंदर की लहरों से विदाई का समय आ गया है. 3 जून को भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत आईएनएस निशंक और आईएनएस अक्षय मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड पर सेवामुक्त कर दिए जाएंगे और इसके साथ ही 32 सालों का इनका गौरवशाली कार्यकाल खत्म हो जाएगा. आईएनएस निशंक को 12 सितंबर 1989 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था तो आईएनएस अक्षय को 10 सितंबर 1990 को नौसेना में शामिल किया गया था.
INS Nishank and INS Akshay will be decommissioned at the Naval Dockyard in Mumbai on June 3 after the service of 32 years. Watch this video to know more.