scorecardresearch

INS Nistar Commissioned: पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत आईएनएस निस्तार नौसेना में शामिल, स्वदेशी तकनीक से तैयार हुआ है वॉरशिप

भारतीय नौसेना में आईएनएस निस्तार को विशाखापत्तनम में शामिल किया गया है. यह पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत है जो गहरे समुद्र में गोताखोरी और पनडुब्बी बचाव अभियानों में सक्षम है. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने इसे स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित किया है. यह पोत रक्षा निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें 120 एमएसएमई का योगदान और 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है.