scorecardresearch

INS Tamal: भारतीय नौसेना को मिला रूस में बना युद्धपोत आईएनएस तमाल, समंदर की सरहदों की निगरानी होगी पुख्ता

भारतीय नौसेना को आज रूस में बना ताकतवर युद्धपोत आई एन एस समाल मिल गया है. यह युद्धपोत रूस से करीब 20,000 किलोमीटर का सफर तय करके भारत पहुंचेगा, जिससे समंदर की सरहदों की निगरानी और पुख्ता हो जाएगी. यह एक ऐसा युद्धपोत है जिसका समंदर में उतरना दुश्मन के लिए किसी काल से कम नहीं; यह ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है.