scorecardresearch

आत्मनिर्भर भारत की मिसाल INS विशाखापट्टनम, भारत में बने हैं 75 प्रतिशत उपकरण

आईएनएस विशाखापट्टनम आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है। इस युद्धपोत पर लगे करीब 75 फीसदी उपकरण और हथियार भारत में ही बने है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि दुश्मन का रडार इस युद्दपोत को पकड़ नहीं सकता. आईएनएस विशाखापट्टनम में इस्तेमाल 75 फीसदी उपकरण स्वदेशी हैं. ये सबूत है कि हिंदुस्तान अपने दम पर ताकतवर युद्धपोत तैयार कर सकता है. समंदर की सुरक्षा के लिए भारत अब तकनीक के मामले में भी आत्मनिर्भर बन चुका है. मुंबई के माजगांव डॉक में बने आईएनएस विशाखापट्टनम में अनगिनत खूबियां है. इस युद्धपोत को भविष्य के टकराव को नज़र में रखते हुए तैयार किया गया है. ये नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल सबसे सक्षम और आधुनिक युद्धपोत है.

INS Visakhapatnam is an example of self-reliant India. About 75 percent of the equipment and weapons on this warship are made in India. Its biggest feature is that the enemy's radar cannot catch this warship. 75 per cent of the equipment used in INS Visakhapatnam is indigenous. This is proof that India can build a powerful warship on its own. For the safety of the sea, India has now become self-sufficient in terms of technology as well. INS Visakhapatnam built at Mazgaon Dock in Mumbai has innumerable features. This warship has been designed keeping in mind the future conflict. It is the most capable and modern warship included in the naval fleet.