scorecardresearch

INSV Tarini: 6 महीने के मिशन के बाद भारत लौट रहा INSV तारिणी, जानिए कैसी रही जहाज की यात्रा

छह महीने लंबे ट्रांसओशनिक इंटरकॉन्टिनेंटल मिशन जिसे कि पार-महासागरीय अंतरमहाद्वीपीय अभियान भी कहा जाता है. उससे भारतीय नौसेना का नौकायन जहाज ‘तारिणी’ अब भारत लौट रहा है. अपने इस मिशन में इस जहाज ने खराब मौसम का भी सामना किया. इसमें तूफान, ऊंची लहरें और तेज हवाओं की चुनौतियां शामिल हैं. लेकिन इस जहाज पर सवार दो महिला अधिकरी समेत छह लोगों को इरादों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. इन सभी के उत्साह, धैर्य और अटल संकल्प को कोई भी बाधा छू न सकी.

A six-month-long transoceanic intercontinental mission, also known as a trans-oceanic intercontinental mission. Indian Navy's sailing ship 'Tarini' is now returning to India.