चीन के खिलाफ भारत ने एक ऐसी रणनीति बनाई है कि चीन के एक्शन से पहले ही भारत का रिएक्शन होगा.हिंदुस्तान ने चीनी सरहद पर खुफिया अधिकारियों को तैनात करने का प्लान बनाया है. बकायदा उनके लिए पोस्ट भी बनाई जाएगी. जिससे वो चीन की नापाक हरकत पर पल-पल की खबर रखेंगे. उसके मुताबिक ही तैयार होगा भारत का एक्शन प्लान.
A team of intelligence officers will be deployed on the India-China border LAC. The Central Government approved this proposal. Watch the Video to know more.