कोरोना के कारण 2 साल बाद इस अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया गया तो लोगों में खास जोश देखने को मिला. इस बार पतंगबाजी के इस उत्सव की थीम जी-20 है, तो जी-20 के सदस्य देशों के नुमाइंदे भी यहां पहुंचे हैं और पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.
International Kite Festival in Ahmedabad, Kites from every corner of the world are taking part.