scorecardresearch

Kite Festival: देशभर में पतंग उत्सव की धूम, देश-विदेश के पतंगबाजों का दिखा जमावड़ा

मकर संक्रांति का पर्व आने में कुछ वक्त ही बचा है. हालांकि गुजरात में इसे उत्तरायन के नाम से मनाया जाता है. यहां पतंगबाजी ही इस त्यौहार की बड़ी पहचान है. ऐसे में अभी से इसके रंग दिखने शुरू हो गए हैं. ऐसे ही एक काइट फेस्टिवल का आयोजन नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास किया गया. जहां देश-विदेश के पतंगबाजों ने अपने दांवपेंच लड़ाए.

There is only some time left for the festival of Makar Sankranti. Although in Gujarat it is celebrated by the name of Uttarayan. Here kite flying is the main identity of this festival. In such a situation, its colors have started showing from now.