तमिलनाडु के महाबलीपुरम में इंटरनेशनल क़ाइट फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में विदेशियों ने भी हिस्सा लिया. इस पतंग महोत्सव को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया. पूरा आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से नहा गया.
International Kite Festival was organized in Mahabalipuram, Tamil Nadu. A large number of foreigners also took part in it. A lot of enthusiasm was seen among the people regarding this kite festival. The whole sky was bathed with colorful kites.