scorecardresearch

ISS को धरती से देखें! शुभांशु शुक्ला को कहें हैलो, बिना टेलीस्कोप के होगा संभव? जानिए

शिवांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस सेंटर गए हैं तब से आइएसएस में लोगों की दिलचस्पी बड़ी है. अब मौका है कि आप धरती से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को देख सकते हैं. यह बिल्कुल सच है और इसके लिए आपको किसी टेलीस्कोप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपनी खुली आंखों से अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे आइएसएस को देख पाएंगे. अगले कुछ दिनों में आइएसएस भारत के कई हिस्सों से होकर गुज़रने वाला है. शाम के समय ये आसमान में चमकती हुई तेज रौशनी की तरह दिखाई देगा. आप आइएसएस को लगभग 5-7 मिनट तक ऊपर से गुजरते हुए देख सकेंगे. नासा के स्पोर्ट्स दी स्टेशन ऍप के मुताबिक 10 जुलाई यानी आज से 12 जुलाई के बीच भारत से आइएसएस को देखा जा सकता है. 10 जुलाई को भारत में आइएसएस को रात करीब 9:59 पर देखा जा सकता है. 11 जुलाई को रात 2:34 पर और फिर सुबह 4:09 पर देख सकते हैं, जबकि 12 जुलाई को आइएसएस को शाम 7:59 पर देखा जा सकता है. आइएसएस साल 1998 से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है. यह एक फुटबॉल के मैदान के आकार की अंतरिक्ष प्रयोगशाला है जो धरती से करीब 400 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्कर लगा रहा है. आइएसएस हर 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेता है. इसे 12 जुलाई के बाद फिर 24 जुलाई से 1 अगस्त तक देखा जा सकता है.