scorecardresearch

मिलिए शिमला की इकलौती महिला टैक्सी ड्राइवर से, दिलचस्प है इनके इस पेशे को चुनने की कहानी

आज का दिन यानि 8 मार्च हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दुनियाभर में नारीत्व के उत्सव की याद दिलाता है. आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सराहने का दिन है. आज का दिन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है. महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर जज्बा बरकरार हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. शिमला में ऐसा ही जज्बा रखने वाली मीनाक्षी नेगी ने मिसाल कायम की है. मीनाक्षी शिमला में इकलौती महिला टैक्सी ड्राइवर हैं. क्या है उनकी पूरी कहानी, देखिए.

On International Women's Day, we tell you the story of Meenakshi Negi who is the sole female taxi driver in Shimla. This is the story of the courage and self-dependency of a woman. Watch the video.