scorecardresearch

देश में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, 24 घंटे में ढाई लाख पार

देश में कोराना की रफ्तार तेजी पकड़ती जा रही है, एक दिन का आकंड़ा ढाई लाख की संख्या पार कर चुका है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 64 हजार 202 मामले सामने आए हैं. अगर बात दिल्ली और मुंबई की करें तो दिल्ली में कोराना मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं मुंबई धीरे-धीरे वायरस पर काबू करने की तरफ बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में 24 घंटे में 28,867 मामले में सामने आए हैं, वहीं मुंबई ये आंकड़ा 13,702 का है. मुंबई में कोविड मामलों में 16 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. दोनों शहरों की तस्वीरों में बहुत फर्क है, दिल्ली में पॉजिटिवटी रेट 30 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी बस्ती, मुंबई के धारावी में केस कम होते जा रहे हैं.

The pace of Covid is increasing rapidly in the country, the figure of one day has crossed the figure of 2.5 lakhs. In the last 24 hours, 2 lakh 64 thousand 202 cases of corona have been reported in the country. If we talk about Delhi and Mumbai, then Covid cases are increasing in Delhi, while Mumbai is slowly moving towards controlling the virus. In Delhi, 28,867 cases have been reported in 24 hours, while in Mumbai this figure is 13,702. There has been a 16 percent drop in covid cases in Mumbai. There is a lot of difference between the pictures of both the cities, the positivity rate in Delhi has reached close to 30 percent, while the cases are decreasing in Dharavi of Mumbai, the world's largest settlement.