scorecardresearch

कबाड़ से अविष्कार...5वीं पास बजरंग लाल ने बनाया प्लेन

चूरू में एक शख्स ने अपना एयर क्राफ्ट बना डाला है. अब इसे उड़ाने के लिए जिला प्रशासन की मंजूरी का उसे इंतजार है. जिस शख्स ने ये एयरक्राफ्ट उसने पढ़ाई के नाम पर सिर्फ पांचवीं तक की डिग्री ली है. लेकिन उसके इस कारनामे से पूरे इलाके में उसकी चर्चा हो रही है.

A person has made his own aircraft in Churu. Now he is waiting for the approval of the district administration to fly it. The person who has taken this aircraft in the name of studies, he has taken the degree only till the fifth standard. But due to his exploits, he is being discussed in the whole area.