scorecardresearch

ट्रेन में शुरु हुआ रियायतों का दौर; कई ट्रेनों में कैटरिंग सेवा शुरू, प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता

ट्रेन मुसाफिरों के लिए शुभ सौगातों का सफर शुरू हो गया है. गुडन्यूज़ ये है कि प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का हो गया है. शुभ समाचार ये भी है कि कोविड के दौरान शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों का दर्जा खत्म हो रहा है और इन ट्रेनों को धीरे-धीरे सामान्य कैटेगरी में लाया जा रहा है. इससे भी किराया भी कम हो रहा है. साथ ही शताब्दी, दुरंतो और तेजस जैसी ट्रेनों में कैटरिंग सेवा शुरू हो गई है. यानी अब आपका ट्रेन का सफर पहले की तरह किफायती और आरामदेह होने जा रहा है.

The good news is that the platform ticket has become Rs.10. The good news is also that the status of special trains started during Covid is coming to an end and these trains are gradually being brought in the general category. Even the rent is also coming down. Also, catering service has started in trains like Shatabdi, Duronto, and Tejas. That is, now your train journey is going to be economical and comfortable as before.