आज शाम आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो और नासा का संयुक्त मिशन निसार सैटेलाइट लॉन्च होने जा रहा है. यह मिशन पृथ्वी की सतह की निगरानी में सहायक होगा. निसार सैटेलाइट हर 12 दिन में भूमि और बर्फीली सतह को स्कैन करेगा. यह प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी में भी मददगार साबित होगा. इस मिशन को भारत के जीएसएलवी एफ-16 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. इसरो की ओर से बताया गया है कि इसकी लॉन्चिंग शाम 5:40 पर होगी.