scorecardresearch

NISAR: अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग... ISRO-NASA का निसार सैटेलाइट आज होगा लॉन्च

आज शाम आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो और नासा का संयुक्त मिशन निसार सैटेलाइट लॉन्च होने जा रहा है. यह मिशन पृथ्वी की सतह की निगरानी में सहायक होगा. निसार सैटेलाइट हर 12 दिन में भूमि और बर्फीली सतह को स्कैन करेगा. यह प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी में भी मददगार साबित होगा. इस मिशन को भारत के जीएसएलवी एफ-16 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. इसरो की ओर से बताया गया है कि इसकी लॉन्चिंग शाम 5:40 पर होगी.