scorecardresearch

Mission Gaganyaan: एक कदम और आगे बढ़ा गगनयान मिशन... इंजन का हॉस्ट टेस्ट हुआ सफल, ISRO ने दी जानकारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसरो ने तमिलनाडु के महेंद्रगिरी स्थित अपने प्रपल्शन कॉम्प्लेक्स में गगनयान मिशन के इंजन का सफल परीक्षण किया है. इन परीक्षणों को दो बार अंजाम दिया गया, जिसमें एक बार 30 सेकंड और दूसरी बार 100 सेकंड तक इंजन को चलाया गया. इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य गगनयान के लिए तैयार की जा रही प्रणाली की संरचना और उसकी कार्य क्षमता की गहन जांच करना था. यह परीक्षण गगनयान मिशन की तैयारियों का एक अहम हिस्सा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान प्रपल्शन प्रणाली सही ढंग से काम करेगी. इस सफल परीक्षण से यह साबित हुआ है कि इसरो अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष में भेजने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है.