scorecardresearch

जम्मू से ओड़िशा तक बरसे बदरा, देशभर में बारिश का कहर

मानसून के सेकेंड राउंड में दौरे में कई प्रदेशों में बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों से लेकर दक्षिण के राज्यों तक बारिश के कारण नदिया उफान पर हैं. देश के अलग-अलग 6 जगहों की तस्वीरें आपके सामने हैं. जम्मू-कश्मीर के कठुआ, मध्यप्रदेश के उमरिया, भोपाल वहीं ओडिशा के जगतसिंहपुर, कालाहांडी में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी बारिश के बाद बाढ़ आई है. मध्य प्रदेश में छतरपुर से लेकर राजगढ़ तक बारिश ने तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ लोगों के लिए आफत बनकर खड़ी है.

In the second round of monsoon, it is raining in many states in the tour. From the hill states to the southern states, the rivers are in spate due to rain. Photos of 6 different places of the country are in front of you. There is a flood situation in Kathua in Jammu and Kashmir, Umaria in Madhya Pradesh, Bhopal and Jagatsinghpur, Kalahandi in Odisha after heavy rains. In Chhattisgarh's Bastar, there has been flood after the rain. In Madhya Pradesh, rain has caused havoc from Chhatarpur to Rajgarh. Heavy rains and floods have become a disaster for the people in many states including Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Odisha.