मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर को हाल ही में राज्य के सबसे बड़े और देश के दूसरे सबसे लंबे फ्लाईओवर की सौगात मिली है। करीब सात किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ, लेकिन शहर के युवाओं ने इसे सोशल मीडिया रील्स बनाने का अड्डा बना दिया। इससे फ्लाईओवर की छवि खराब हो रही है और सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को भी खतरा पहुँच रहा है। पुलिस और नगर निगम ने युवाओं से स्टंट और रीलबाज़ी ना करने की अपील की है।