मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भारतीय सेना ने अपनी समृद्ध विरासत को आम जनता के लिए खोल दिया है. सीता पहाड़ी पर स्थित इस सैन्य संग्रहालय और हेरिटेज वॉक में सेना के इतिहास, पराक्रम और शौर्य को दर्शाया गया है. यहाँ 1411 ईस्वी में बनी एक ऐसी राइफल भी मौजूद है, जिसे चलाने के लिए दूसरे आदमी के कंधे का सहारा लेना पड़ता था. इस पर एक व्यक्ति ने कहा, "हम सब ने एक मशहूर कहावत सुनी होगी कि किसी और के कंधे से गोली चलाना ये 1400 ग्यारहवीं ईसी का एक मस्कट है. और ये कहावत नहीं, ये एक्चुअल में सच्चाई है."