ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तैयारियां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लकड़ी पूजन के साथ शुरू हो गई हैं. इस बार यह यात्रा 27 जून से प्रारंभ होगी, जिसके लिए भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के तीन रथों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. माना जाता है कि इस यात्रा में शामिल होने से भक्तों को मोक्ष मिलता है और यह उत्सव समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देता है.