जयपुर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पिंक सिटी जयपुर पूरी तरह से गणेश उत्सव के रंग में रंगी हुई है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर से यह शोभायात्रा शुरू हुई. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने गणपति बप्पा की पूजा और आरती की. इस शोभायात्रा में कुल 80 झांकियां शामिल हैं, जिन्हें जयपुर के विभिन्न समाजों ने तैयार किया है. इन झांकियों में गणेश जी के अलग-अलग रूप और उनके जीवन के प्रसंगों को दर्शाया गया है. इनमें गणेश जी का तांडव नृत्य, शिव पार्वती की परिक्रमा, अयोध्या के राम मंदिर, राम रावण का युद्ध, नीलकंठ महादेव, माता लक्ष्मी, पार्वती, सरस्वती को गणेश जी का प्रणाम, काली माता व राक्षसों का युद्ध, अर्जुन का विराट स्वरूप, भगवान चित्रगुप्त, महेश्वर चौमुखा महादेव, नंदी पर सवार शिव परिवार, विशाल गरुड़ पर गणेश जी, तिरुपति बालाजी, परशुराम जी का युद्ध, बागिरथ तपस्या, महाकाल रूप और माता वैष्णव देवी का दरबार जैसे दृश्य शामिल हैं. यह शोभायात्रा मोती डूंगरी रोड से सांगानेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, नाहरगढ़ बाजार होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक जाएगी. 20 से 30 हजार लोगों ने महीनों से इन झांकियों की तैयारी की थी. पूरा जयपुर इस भव्य आयोजन को देखने के लिए उमड़ा हुआ है.