scorecardresearch

Jaipur Central Jail: जेल से निकलकर रंगीला खेल! इलाज के बहाने जेल से कैदी अस्पताल रेफर, गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे होटल, पुलिस ने इस तरह किया प्लान फेल

जयपुर सेंट्रल जेल से चार कैदी, जो हत्या, दुष्कर्म और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में बंद थे, इलाज के बहाने बाहर निकलकर होटलों में महिला मित्रों के साथ पाए गए। इस पूरे प्रकरण में जेल के डॉक्टरों, जेलकर्मियों और पांच पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ है; जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने भी इस मिलीभगत की पुष्टि की, जिनके अनुसार, "पुलिस गार्ड की उसमें संलिप्तता रही।" पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन चार कैदियों, पांच पुलिसकर्मियों, और कैदियों के कुछ परिजनों व सहयोगियों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, और इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है, जिसकी शुरुआत एक महीने पहले एलर्जी के नाम पर रेफर की पर्ची बनवाने से हुई थी।