scorecardresearch

Jaipur Holi Celebration: गुलाबी नगरी में कान्हा संग होली, गोविन्द देव जी मंदिर में फूलों और रंगों की बौछार

जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में भी होली की रौनक है. कान्हा संग होली खेलने के लिए भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है. गोविंद देव जी मंदिर में रंग गुलाल के साथ-साथ फूलों से भी होली खेली जा रही है.साथ ही यहां भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है जिसे सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं....और कृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर नाचते-गाते होली का उत्सव मना रहे हैं.